शादी के बंधन में बंधे स्टार भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा, दुल्हन संग शेयर की तस्वीर

53
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने नए साल में फैंस को खूबसूरत सरप्राइज दिया है। वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। स्टार नीरज चोपड़ा ने रविवार रात सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू कर लिया है। बता दें कि उनकी पत्नी का नाम हिमानी है। जिसे लेकर फैंस काफी खुश हैं। उनकी जिंदगी के इस नए अध्याय को लेकर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी हिमानी के साथ मंडप पर बैठे हुए कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें उनके परिवार के कुछ सदस्य नजर आ रहे हैं।
उन्होंने एक फोटो अपनी मां के साथ भी पोस्ट की है। इस फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा है कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।
सभी के आर्शीवाद ने हमें एक साथ इस पल तक पहुंचाया है। फिलहाल उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह क्या करती हैं। लेकिन दोनों की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उनसे कई बार पूछा गया था कि वह कब शादी करेंगे। नीरज की जीत के बाद उनकी शादी की र्चचा काफी जोरों पर थी।
हालांकि इस पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी। उन्होंने अपनी जीवनसाथी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था। उनकी यह शादी भी परिवार के सदस्यों के बीच ही संपन्न हुई है।
Social Share