चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। मुकाबलों में टॉस हैदराबाद के कैप्टन कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
इस दौरान टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 113 रन का लक्ष्य दिया।
वहीं जवाबी पारी में कोलकाता की टीम ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के साथ इस खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें, कि केकेआर की टीम चौथी बार आईपीएल का फाइनल खेलती थी।
केकरे इससे पहले दो बार आईपीएल का खिताबी मुकाबला जीत चुके हैं। कोलकाता को जीत के शिखर पर ले जाने में अनुभवी वेंकटेश अय्यर ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली।
कोलकाता ने आईपीएल में तीसरी बार ट्रॉफी जीती है। इससे पहले टीम ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताबी मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
केकेआर ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट और 2014 में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। अब आखिरकार कोलकाता ने 2014 के 10 साल बाद तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है।