देश भर में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण जारी है। वहीं, गुजरात के कई सीटों पर भी आज मतदान हो रहे हैं। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर मतदान किया।
उन्होंने मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों का अभिवादन किया और चल रही लू के बीच, उन्होंने लोगों को “अधिक पानी पीने” की सलाह दी क्योंकि “यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा और आपको ऊर्जा भी देगा”.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि “आज लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि उन्हें बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए.”
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. दरअसल अमित शाह यहां के उम्मीदवार हैं। बीती रात आंध्रप्रदेश से आए है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।