आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद – कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खिताबी जंग होगी।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस म्यू सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। ट्रेंट बोल्ट ने पावर प्ले में ही 3 विकेट चटकाकर सनराइजर्स के पूर्व खिलाड़ी की कमर तोड़ दी। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने अपनी टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाया।
राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला था। एक समय ऐसा भी आया जब राजस्थान इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा, लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्हें 36 रन कम के ही स्कोर पर रोक दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में जगह बनाएगी। अब टीम का सामना 26 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।