RCB ने CSK को 50 रनों से हराया, पाटीदार के बाद गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

83
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो गया है। आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।
इस सीजन का आठवां मुकाबला आज यानी 28 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम (RCB) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया हैं।
इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने 45 रन बोर्ड पर जड़ दिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 196 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 51 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। रजत पाटीदार के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 32 रन बनाए।
दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को स्टार गेंदबाज नूर अहमद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। नूर अहमद के अलावा मथीशा पथिराना ने दो विकेट चटकाए। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने थे।
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 26 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 146 रन ही बना सकीं।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 41 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस धमाकेदार पारी के दौरान रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों पर पांच चौके लगाए. रचिन रवींद्र के अलावा एमएस धोनी ने नाबाद 30 रन बटोरे.
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जोश हेजलवुड के अलावा यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट चटकाए।
Social Share