नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री

173

दिल्ली: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए है। तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसी के साथ नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लगातार तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए थे। नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद 2019 में बीजेपी के सत्ता में लौटने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया था।  अब बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन सरकार में भी नरेंद्र मोदी मुखिया बने है।

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पिछले दो चुनावों की तरह बहुमत नहीं मिल पाया है, बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं। हालांकि एनडीए के हिस्से 293 सीटें आई हैं, जो सरकार बनाने के आंकड़े 272 से ऊपर हैं।

लेकिन इस बार बीजेपी को सहयोगी दलों के दम पर सरकार चलानी है। इससे पहले की दोनों सरकारों में बीजेपी के पास अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा था। इसलिए आने वाले समय में दूसरे दलों की भूमिका अहम रहने वाली है।

एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। इसके बाद मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी और एनडीए में सहयोगी दलों के कई और नेताओं ने भी कैबिनेट और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इनमें कुछ मंत्रियों को दोबारा या लगातार तीसरी बार मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

Social Share