इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ख़राब रहा है. पांच बार रही आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस सीज़न बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को हराकर मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है.
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए टीम में बड़े बदलाव किए थे. रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन टीम पहले 12 मैचों में सिर्फ 4 ही जीत पाई है. अब मुंबई के 2 मुकाबले शेष बचे हैं.
जो उसे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने हैं. दो मैच जीतकर भी केवल 12 अंक तक पहुंच सकती है. इससे उससे लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुलपाना नामुमकिन है.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स की टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. टीम के अंतर मतभेद की खबरें आईं लेकिन इसके कोई पुख्ता प्रणाम नहीं मिले है. टीम नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और उसका हाल बेहाल हो गया है.
टी20 विश्व कप 2024 सामने हैं. तो ऐसे में माना जा सकता है. कि इसकी तैयारी के लिए मुंबई इंडियंस के बड़े स्टार जैसे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह टीम से आखिरी दो मैचों से हट सकते हैं. बड़े नामों के हटने से मुंबई के लिए समस्या खड़ी हो सकती है. बुमराह इस समय पर्पल कैप होल्डर है. ऐसे में खिलाड़ी विश्व कप को देखकर क्या फैसले लेते हैं. इस पर भी सबकी नजरें रहेंगी.