हक के साथ वोट करें और सब्र के साथ ड्यूटी: पुलिस कमिश्नरेट कानपुर

207
कानपुर: हक के साथ शहरवासी अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें। जो भी मतदाता बूथ पर वोट करने के लिए पहुंचे उनकी सुविधा के लिये हर संभव प्रयास करें। ईवीएम की सुरक्षा मंडी समिति से लेकर पोलिंग बूथ और वापस जमा होने तक पुख्ता रखें। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने यह निर्देश मतदान कराने के लिए शहर आए फोर्स को ब्रीफ करते हुए दिए।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को शहर में मतदान होना है। इसके लिए कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। गैर जनपदों से मिलने वाला फोर्स शहर पहुंचकर मुस्तैद हो गया है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने मतदान के सम्बंध में पुलिस लाइन में फोर्स को ब्रीफ करते हुए मतदान सम्बंधी आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना और विवाद को हल्के में लेकर अपने स्तर पर निपटाने के प्रयास न करें। किसी भी स्थिति से घबराकर परेशान न हो और धैर्य बनाय रखें। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, सभी डीसीपी, एसीपी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इतना फ़ोर्स तैनात
मतदान में सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलों की 30 कंपनियां, पीएसी की तीन कंपनियां भेजी गई हैं। इस फोर्स में शहर में विभिन्न 34 स्थानों पर ठहराया गया है। इनमें से सात स्थान पूर्वी जोन, पश्चिम जोन में 13 और दक्षिण जोन में 14 स्थानों को अर्ध सैनिक बलों को ठहराने के लिए चुना गया है।
कमिश्नरेट का छह हजार का फोर्स और नौ हजार पुलिस कर्मी बाहरी जनपदों से आ रहे हैं। बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स को पूर्वी व पश्चिम जोन में 20-20 और दक्षिण जोन में 18 स्थानों पर ठहराया जाएगा। बाहर से 591 इंस्पेक्टर व एसआइ, 2425 मुख्य आरक्षी, 1628 सशस्त्र आरक्षी व 797 निशस्त्र आरक्षी मतदान के लिए दिए गए हैं।
इसके अलावा 4306 होमगार्ड भी चुनावी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। मतदान के दिन कानपुर कमिश्नरेट में कुल 953 इंस्पेक्टर व एसआइ 4955 मुख्य आरक्षी, 2190 • सशस्त्र आरक्षी व 2765 निःशस्त्र आरक्षी मौजूद रहेंगे।
Social Share