प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

143
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या पहुंचे. भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया और वाहन पर उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा. नरेंद्र मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की, उसके बाद रोड शो के लिए नरेंद्र मोदी का रथ जैसे ही आगे बढ़ा नारों से वातावरण गूंज उठा. ‘जय श्री राम’, ‘हर हर मोदी-घर घर मोदी’, ‘फिर से मोदी सरकार-अबकी चार सौ पार’ जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने नरेंद्र मोदी पर फूलों की बारिश कर दी.
Social Share