कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज, ये रास्ते रहेंगे बंद

145
कानपुर: लोकसभा चुनाव के तहत कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान कानपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अगर आप आज कानपुर में किसी काम से निकल रहे हैं। इन रास्तों पर अगर आप जाएंगे तो आपका निकलना मुश्किल हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर जीटी रोड को पूरी तरीके से डायवर्ट कर दिया गया है। इस रोड पर वाहनों पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है। कोई भी वहां से कल्याणपुर तक नहीं जा पाएगा। यह रूट पूरी तरीके से खाली कर दिया गया है। इस रूट पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। इसके साथ ही जिस रोड पर रोड शो होना है।
कानपुर के विजयनगर के आगे भी वाहनों का जाने पर पूरी तरीके से पाबंदी रहेगी। कालपी रोड को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। कोई भी भारी वाहन रात 12:00 के बाद से नहीं जाएगा और हल्के वाहन दोपहर के बाद से पूरी तरीके से रोक दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री का रोड शो जिस रूट पर तय किया गया है। उस रूट में रेलवे क्रॉसिंग भी पड़ती है। आपको बता दें यह रेलवे क्रॉसिंग कानपुर की सबसे बड़ी समस्या है। इस वजह से रोजाना लाखों लोग जाम में फंसते हैं। वहीं प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान 4 घंटे के लिए इस ट्रैक पर ट्रेन के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इसका संचालन पूरी तरीके से रोक दिया गया है। इसमें लखनऊ, जयपुर, कालिंदी, छपरा एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Darshan TV) अब हिंदी में पढ़ें। कानपुर (Cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे DarshanTV.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें.
Social Share