मतदान: जागरूकता जरूरी सुरक्षा है पूरी

153
कानपुर: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को शहर में मतदान होना है। इसके लिए कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। गैर जनपदों से मिलने वाला फोर्स भी पहुंच गया। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने मतदान के सम्बंध में पुलिस लाइन में बैठक करके मतदान सम्बंधी आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से आपका व्यवहार अच्छा रखें और साथ ही आपका ड्रेसअप भी बेहतर रहे। कोई भी ऐसा व्यक्ति जो मतदान के लिए अधिकृत नहीं है उसे शालीनता से समझा दे और उसे कारण भी बता दें, ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरी है।
किसी भी प्रकार की सूचना और विवाद को हल्के में लेकर अपने स्तर पर निपटाने के प्रयास न करें। बैठक में सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, सभी डीसीपी, एसीपी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दो चरणों का मतदान करवाकर आई फोर्स ने अपने अनुभव भी साझा किये।
विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों, पीएसी और अन्य जनपदों की पुलिस आ चुकी है। गुरुवार को अर्धसैनिक बलों की सभी 30 कंपनियां कानपुर पहुंच गई, फूल मालाओं के साथ उनका कमिश्नरेट पुलिस ने स्वागत किया।
मतदान में सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलों की 30 कंपनियां, पीएसी की तीन कंपनियां भेजी गई हैं। इस फोर्स में शहर में विभिन्न 34 स्थानों पर ठहराया गया है। इनमें से सात स्थान पूर्वी जोन, पश्चिम जोन में 13 और दक्षिण जोन में 14 स्थानों को अर्ध सैनिक बलों को ठहराने के लिए चुना गया है।
कमिश्ररेट का छह हजार का फोर्स और नौ हजार पुलिस कर्मी बाहरी जनपदों से आ रहे हैं। बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स को पूर्वी व पश्चिम जोन में 20-20 और दक्षिण जोन में 18 स्थानों पर ठहराया जाएगा। बाहर से 591 इंस्पेक्टर व एसआइ, 2425 मुख्य आरक्षी, 1628 सशस्त्र आरक्षी व 797 निशस्त्र आरक्षी मतदान के लिए दिए गए हैं।
इसके अलावा 4306 होमगार्ड भी चुनावी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। मतदान के दिन कानपुर कमिश्नरेट में कुल 953 इंस्पेक्टर व एसआइ 4955 मुख्य आरक्षी, 2190 सशस्त्र आरक्षी व 2765 निःशस्त्र आरक्षी मौजूद रहेंगे।
Social Share