नृत्य, गायन और वादन के लिए ऑडिशन और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

154

कानपुर: रविवार को ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी दिल्ली द्वारा खादी ग्रामोद्योग भवन जे 47, द्वितीय तल, HIG विश्व बैंक बर्रा, कानपुर में शुभांजली एक मुस्कान नृत्य / गायन / वादन और अन्य हुनर रखने वाले प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन लिए गए, जिसमें भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.

जिसमें गायन के लिए शिव कमल, व नृत्य में राघव विश्वकर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई. शुभांजली फाइनल में विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया. इस दौरान शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं भारतीय भाषा मंच द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पखवाड़ा के तहत मातृभाषा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें लोगों ने अपनी मातृभाषा हिंदी में हस्ताक्षर किये.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. बिंदु सिंह, के. के. पांडेय, आर. के. मिश्रा, धर्मेंद्र अवस्थी, सुबोध आर्या, मोहित शुक्ला, अतुल श्रीवास्तव, शुभांगी सिंह, सर्वोत्तम तिवारी, नीरज, सुशांत कोचर, जिम्मी भाटिया, संतोष सिंह चौहान, आभा निगम, शोभना श्रीवास्तव, कविता गुप्ता, राघव विश्वकर्मा, राहुल राजपूत, प्रिया बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे.

Social Share