Corona के मामले कम हुए हैं, खत्म नहीं

147
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले कम हुये हैं. हर जिले कोरोना मरीज की संख्या लगातार घटती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की वजह से ऐसा हुआ है, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ. इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें और सतर्क रहें.
स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता अभियान के मामले में रंग लाया है. लोग अभी सावधानी बरत रहे हैं. इस वजह से मामले कम हो रहे हैं, लेकिन जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती, तब तक सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है.
कोरोना को लेकर जो भी स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन है उसका पालन करना होगा भीड़-भाड़ से बचना होगा. सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. घर से बाहर निकलते वक्त हर हाल में मास्क लगाएँ और बाहर से घर आने पर हाथ को धो ले. समय समय पर हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे.
Social Share