सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाती है। इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही होश उड़ाने वाला वीडियो बड़ी तेजी से सोशल पर मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में आपको लगभग 8 फुट लंबा मगरमच्छ सड़कों पर टहलता हुआ दिखाई दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के रत्नागिरी का है जहां मूसलाधार बारिश के बीच एक मगरमच्छ रोड पर घूमने के लिए निकल गया। जो लोग देर रात गाड़ी से यहां से होकर गुजर रहे थे उनकी नजर जब इस मगरमच्छ पर पड़ी तो वो हैरान रह गये। तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया और लोग अपने मोबाइल से मगरमच्छ का वीडियो बनाने लगे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा मगरमच्छ रोड पर घूम रहा है और वह रोड पर जा रही गाड़ियों के पास पहुंच जाता है। मगरमच्छ के सामने आने की वजह से रोड पर जा रही गाड़ियां रुक जाती हैं। मगरमच्छ वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड तेजी से कर रहा है।
आधी रात को 8 फुट लंबा मगरमच्छ सड़क पर टहलते दिखा तो सभी दंग रह गए। वहां मौजूद लोगों ने इस अनोखी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। कुछ ही घंटे में ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया।
रत्नागिरी के चिपलुन इलाके के वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे 8 फुट लंबा मगरमच्छ सड़क पर इधर-उधर घूम रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क के पास बहने वाली शिवा नदी में कई मगरमच्छ रहते हैं। इसी नदी से निकलकर मगरमच्छ रोड पर आ गया।