T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखिए किसे मिला मौका

269
BCCI ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसी साल होने वाले वर्ल्डकप के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है. कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथों में होगी वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान के तौर पर चुना गया है. विकेट कीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत होंगे.
इस बार भारतीय टीम ने नए चेहरों पर भरोसा जताया हैं. जानकारी दे दें कि टीम में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और शिवम दुबे को जगह दी गई हैं. दरअसल यह सभी अपना पहला टी-20 वर्ल्डकप खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि एक बार फिर भारतीय टीम की कमजोरी गेंदबाजी में दिखाई दे रही हैं.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे.
भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में रखा गया है.
टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है. रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान को रखा गया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। क्रिकेट (Sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे DarshanTV.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें.

 

Social Share